देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने किया ओलपिंक का शुभारम्भ, नदबई व न्योंठा में समारोह का आयोजन
नदबई, 5 अगस्त।देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने कस्बे के राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय व गांव न्योंठा के राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में शहरी व ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता का झण्डारोहण कर शुभारम्भ किया। साथ ही खेल के दौरान खिलाडियों को ईमानदारी व भाईचारा रखने का संकल्प दिलाया। इससे पहले सीबीईओ मुकुट गुर्जर के नेतृत्व में शिक्षकों ने देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विधिवत झण्डारोहण करते हुए शहरी व ग्रामीण ओलंपिक का शुभारम्भ किया।
समारोह में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने ओलंपिक में ग्रामीण खिलाडियों को प्रतिभा उजागर करने का मौका मिलने का आहृवान करते हुए अधिक से अधिक खिलाडियों को शामिल होने को कहा। साथ ही शिक्षकों को भी खेल के दौरान ईमानदारी रखने को कहा। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने कबड्डी में 888, क्रिकेट में 1162, खो-खो में 372, बॉलीवाल में 136, फुटबॉल में 234, बॉस्केटवॉल में 72 व एथेलेटिक्स में 3536 खिलाडियों का पंजीयन होने के बारे में बताते हुए खिलाडियों का उत्साहवद्र्वन किया। इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, उपाध्यक्ष अशोक पुष्पा उपाध्याय, तहसीलदार दीपा यादव, ब्लॉंक अध्यक्ष हरस्वरूप शर्मा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉंक शिक्षा अधिकारी सुरेश भातरा, पार्षद फूलचंद गर्ग, नितिन अग्रवाल, हरीसिंह बादशाह सैनी, डिम्पल पिल्टा अरोड़ा, मदनलाल बिहारिया, दिलीप सिनसिनवार मौजूद रहे।