महिला ग्राम प्रधान करिया खुर्द की ग्रामीण महिलाओं ने बांधे तारीफ़ों के पुल


महिला सशक्तिकरण व विकास कार्य को लेकर ग्राम प्रधान लगातार कर रहीं सतत प्रयास

प्रयागराज । जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करिया खुर्द ग्राम प्रधान की क्षेत्र में विकास कार्यों की सराहना करते हुए ग्रामीण महिलाओं ने तारीफों की पुल बांध दी। ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि युवा महिला ग्राम प्रधान की कार्य करने का तौर तरीका क्षेत्र में अन्य प्रधानों से ज़रा हटकर है जो प्रशंसनीय है। जिस तरह से ग्राम सभा के विकास और जनता के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं ग्राम प्रधान

वह अन्य ग्राम प्रधानों के लिए एक नजीर है।बीते दो वर्षों में ग्राम प्रधान द्वारा गांव में करवाए जा रहे कार्यों की ग्रामीण तारीफ करते नजर आए। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस रास्ते से गुजरना दूभर हुआ करता था आज उसी रास्ते में इंटरलॉकिंग, पानी, लाइट, ओपन जिम, वृक्षारोपण, जैसी तमाम कार्य समय-समय पर ग्राम प्रधान द्वारा करवाए गए हैं।विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान निधि जैसी तमाम सरकारी सुविधाएं ग्रामीणों को मुहैया हो रही है और पंचायत भवन का व्यवस्थित रखरखाव देखा जा सकता है!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now