जुआ की लत में बर्बाद हो रहे ग्रामीण युवक स्कूली बच्चे भी लगा रहे दांव


जुआ की लत में बर्बाद हो रहे ग्रामीण युवक स्कूली बच्चे भी लगा रहे दांव

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अधिकांश गांवों के युवा इन दिनों जुआ खेलने में अपना समय व पैसा बर्बाद कर रहे हैं। जिसके कारण इन युवाओं के अभिभावक काफी परेशान हैं, जबकि इलाकाई पुलिस इस पर चुप्पी साधे हुए है। क्षेत्र के गाढ़ा कटरा, गुलरहाई , चकआराजी गढ़वा, गढ़वा किला,लखनपुर, कठहा, शिवराजपुर क्वारी नंबर पांच समेत कई गांव के तीन तरह की आयु वर्ग के लोग इस खेल में लिप्त हैं। इस खेल में सबसे ज्यादा 10 से 20 वर्ष के बच्चों की संख्या होती है जिन्हें गांव के एकांत में, पहाड़ी बाग बगीचे में सुबह 9 बजे से देर शाम तक जुआ खेलते हुए देखा जा सकता है। वही गांव के ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गांव के युवक काम करने बाहर जाते थे लेकिन जुआ की लत के चलते वह काम छोड़कर सुबह से शाम तक 52 पत्तों की कटिंग में फंसे रहते हैं। जुएं में में स्कूली बच्चे भी पीछे नहीं है जिन बच्चों के हाथ में किताब कॉपी व कलम होनी चाहिए वह बच्चे भी सुबह से शाम तक दांव पर दांव लगा कर भाग्य आजमाते रहते हैं। सुबह 10 बजे जब प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक गांव में आकर इन बच्चों को स्कूल जाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करते हैं।मगर बच्चे शिक्षकों को देखते ही रफू चक्कर हो जाते हैं और जब शिक्षक विद्यालय वापस लौट जाते हैं तब स्कूली बच्चे जुएं में हाथ आजमाने लगते हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now