सांवरिया सेठ समिति ने दिया गजानन को निमंत्रण


बहरावंडा खुर्द 3 जुलाई। सांवरिया सेठ समिति के तत्वाधान में बुधवार को 24 वीं पैदल यात्रा के लिए छाण गांव के समीप स्थित प्राचीन रणतभंवर गजानन मंदिर में ढोक लगाकर 24वीं पदयात्रा के सकुशल होने की मंगलकामना की एवं गणेश को न्यौता दिया।
समिति संरक्षक गिर्राज जयबाला ने बताया की सांवरिया सेठ को जाने वाली यात्रा गुरुवार 25 जुलाई को पदयात्रा का शुभारंभ कस्बे स्थित गणेश मंदिर से किया जाएगा। इस दौरान समिति अध्यक्ष रामवतार जाट, महेश मिश्रा, गोपाल सैनी, गणेश, गिर्राज टमाटर, रामसरुप, बबलू माली, मुकेश, हनुमान, गिर्राज गुजर, महावीर जाट, बाबू महाराज, प्रभु सैनी, रामविलास मीना सहित कई लोग मौजूद रहें।


यह भी पढ़ें :  सौरभ जैन बने जॉइन्टसवेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now