बौंली, बामनवास। सचिन मीना स्टूडेंट ऑफ लॉ , निवासी ग्राम पंचायत सॉचौली, तहसील बरनाला। DIG मोनिका अग्रवाल के आदेश पर जयपुर सेंट्रल जेल पर इंटर्नशिप एवं रिसर्च कर रहे हैं । इस रिसर्च एवं इंटर्नशिप का उद्देश्य कैदियों के मानवाधिकारों की रक्षा एवं कैदियों के पुनर्वास को बढ़ावा देना है ।
बंदियों से बात – चीत कर उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान करना, बंदियों के हो रहे मानवाधिकारों के हनन की जानकारी प्राप्त करनि एवं उनमें सामाजिक समझ ओर बदलाव की भावना उत्पन्न करना।
पुनर्वास के लिए उन्हें प्रेरित करना।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।