पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत सैचुरेशन कैम्पेन का आयोजन 31 मई तक


भरतपुर, 6 मई। भारत सरकार के निर्देशानुसार पीएम किसान योजनान्तर्गत राज्य में प्रत्येक जिला एवं ग्राम स्तर पर 1 से 31 मई 2025 तक 30 दिवसीय सैचुरेशन कैम्पेन का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत योजनान्तर्गत लान से वंचित पात्र कृषकों को योजना से जोडा जा सकेगा।
प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख ने बताया कि सैचुरेशन कैम्पों में प्रत्येक ग्राम से सन्बन्धित ग्राम नोडल अधिकारी नागरिक सेवा केन्द्र, ई-मित्र एवं इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के समन्वयक उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे कृषक जो योजना की पात्रता रखते हैं, परन्तु योजनान्तर्गत आवेदन नहीं कर पाये हैं, उनके आवेदन सी.एस.सी. केन्द्रों पर सैचुरेशन कैम्प के दौरान पूर्ण करवाये जायेंगे। पीएम किसान योजनान्तर्गत कृषकों को फॉर्मर रजिस्ट्री आई. डी. तैयार करवाना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना में कृषकों को जारी की जाने वाली आगामी किश्तें फॉर्मर रजिस्ट्री आई.डी. धारित कृषकों को ही देय होगी। जिन कृषकों द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्री आई. डी. तैयार नहीं करवायी गयी है, ऐसे कृषक ई-मित्र से आवेदन कर पटवारी से सम्पर्क कर फॉर्मर आई डी. अनिवार्य रूप से तैयार करवायें। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा फोरेस्ट रिजर्व एक्ट पट्टा धारकों एवं पीवीटीजी कृषकों को पीएम कितान योजना के लाभ के लिये कृषक अपने दस्तावेजों को लेकर जिला नोडल अधिकारी (पीएम किसान) कार्यालय में सम्पर्क करना होगा। सैचुरेशन कैम्पों में लाभार्थी कृषक ई-केवाईसी, फॉर्मर रजिस्ट्री आई.डी. आधार सीडिंग एवं डीवीटी इनेबिल आदि कार्यों को पूर्ण कराया जाना है, जिससे आगामी किश्तों का लाभ प्राप्त हो सके।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now