सिंधुपति महाराजा दाहरसेन का बलिदान दिवस व सिंधी बाल संस्कार शिविरों का समापन


सिंधुपति महाराजा दाहरसेन का बलिदान दिवस व सिंधी बाल संस्कार शिविरों का समापन

सवाई माधोपुर 17 जून। भारतिय सिंधु सभा व सवाई माधोपुर की तीनों सिंधी पंचायतों के संयुक्त तत्वाधान में झूलेलाल मंदिर हाउसिंग बोर्ड में सिंध प्रान्त के अंतिम हिन्दू राजा दाहिरसेन का 1311 वा बलिदान दिवस व सिंधी बाल संस्कार शिविरों का समापन समारोह मनाया गया।
समाज के गणमान्य नागरिकों के द्वारा महाराज दाहिरसेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। व गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। समारोह में हाउसिंग बोर्ड पंचायत के अध्य्क्ष रामचंद्र कृपलानी ने महाराजा दाहिरसेन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुवे बताया कि किस प्रकार महाराजा ने मुगलो को 3 बार युद्ध मे धूल चटाई पर आखरी में मोहम्मद बिन कासिम ने छल से महाराज दाहिरसेन को मार दिया और तब से ही मुगलो का भारतवर्ष में प्रवेश हुआ।
इस अवसर पर शहर, बजरिया व हाउसिंग बोर्ड में सिंधी बाल संस्कार शिविरों को चलाया जा रहा था कल इन सभी शिविरों का समापन भी किया गया। बच्चो को भारतीय सिंधु सभा की तरफ से सर्टिफिकेट व सवाई माधोपुर सिंधी पंचायतों की तरफ से पुरुस्कार वितरण किये गए। शहर पंचायत के अध्य्क्ष रमेश हरवानी, महिला मोर्चा की अध्य्क्ष मनीषा असनानी, बजरिया पंचयात के अध्य्क्ष प्रेम वाधवा, डॉ गौरव चंद्रवंशी व अन्य गणमान्यो ने बच्चो को मंच पर पुरुस्कृत किया।
शिविरों में भाग लेने वाले बच्चांे ने मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहा। 15 दिनों में शिविरों में सीखे गये कार्यों की जानकारी सिंधी भाषा मे आये हुए सभी दर्शकों की दी। समाज के सदस्य व्याख्याता नवीन वाधवानी ने सत्र 2022-23 में 10जी व 12जी में 80 प्रतिशत व ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले सिंधी समाज के होनहार 16 बच्चो को सर्टिफिकेट व स्मरति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
हाउसिंग पंचायत के अध्य्क्ष रामचंद्र कृपलानी व सिंधी नवयुवक मंडल, हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष विकास लखवानी ने मंच संचालन किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now