डीग, 6 फरवरी।अमरदीप सैन। डीग भरतपुर रोड पर गुरुवार की देर सांय करीब 8 बजे अलवर के बगड़ तिराया थाना क्षेत्र के गांव वामोली से बारात में उत्तर प्रदेश के किरावली के साथा गांव बारात लेकर जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी के अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई और उसे तोड़ते हुए कई पलटा खाकर पलट जाने से उसमें सवार 3 जनों की मौके पर मौत हो गई जबकि 6 जने घायल हो गए। लोगों ने तत्काल प्रशासन को सूचना दी।घटना को लेकर डीग शहर में अफरा तफरी का माहौल हो गया। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल और एसपी राजेश मीणा दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर तत्काल घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। तीन को भरतपुर रैफर कर दिया जहाँ दो का उपचार के दौरान दम तोड दिया जिला कलेक्टर ने चिकित्सकों को घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। शुक्रवार सुबह मृतकों के परिवार जनों के डीग पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सौप दिया।
वामोली गांव से साथा गांव जा रही थी बारात….
स्कॉर्पियो में सवार 9 जने गांव वामोली थाना बगड़ तिराया अलवर से बारात में किरावली तहसील के गांव साथा जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी डीग भरतपुर रोड पर 220 केवी विद्युत स्टेशन के सामने पहुंची, अचानक स्कॉर्पियो के सामने एक बाइक आ गई। स्कॉर्पियो चालक ने बाइक को बचाया, लेकिन अचानक एक कुत्ता स्कॉर्पियो के सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई।
यह लोग थे गाड़ी में सवार..
इस हादसे में गिरवर सिंह राजपूत, बंटू दास पुजारी निवासी आसाम और समय सिंह 40 बर्ष पुत्र भीम सिंह निवासी झारेडा निवासी अलवर की मौत हो गई। जबकि शैलेन्द्र सिंह 29 बर्ष पुत्र हिम्मत सिंह निवासी झारेडा, गुड्डू उर्फ मलखान पुत्र रतन सिंह निवासी झारेडा, जीवन 32 बर्ष, कानू उर्फ सरवन सिंह 24 बर्ष पुत्र किशन सिंह, देवेंद्र 30 बर्ष पुत्र दशरथ सिंह और एक बच्चा आयुष घायल हो गए। इनमें से शैलेन्द्र और मलखान सिंह को उपचार के लिए डीग के रेफरल चिकित्सालय में और शेष 4 जनों को दुर्घटना स्थल से ही उपचार के लिए आर बी एम अस्पताल भरतपुर भेजा गया है।