सदर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए अवैध हथियार किया जप्त


डीग 15 जून – सदर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए अवैध देशी पौना 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर को जप्त किया है। सदर थाना प्रभारी हवा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सहारई में जरिये मुखबिर सूचना मिली कि परमा पुत्र पतरा जाति जाटव निवासी श्यौरावली कॉलोनी अपने हाथ में हथियार लेकर गांव में घूम रहा है। अगर समय पर आयें तो पकड़ा जा सकता है व हथियार बरामद हो सकता है। उक्त सूचना विजयपालसिंह एएसआई मय जाप्ता मय सरकारी बोलेरो मय चालक मय असलाह के रवाना होकर समय 08.15 पीएम श्यौरावली कोलोनी पहुचे तो एक सख्स अपने घर के सामने हाथ में हथियार लेकर खड़ा दिया जो पुलिस की गाडी व वावर्दी पुलिस देखकर भागने लगा ।जिसे मन एएसआई मय हमराही जाप्ता की मदद से घेरा देकर पकड़ा व जैसा का तैसा खड़ा रहने की हिदायत दी गयी व हथियार को उक्त सख्स से छुडाया जाकर चैक किया तो उक्त हथियार 315 बोर पौना होना पाया जिसे चैक किया तो चैम्बर में एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व तलाशी लेने पर उक्त सख्स की कमीज की दाहिनी तरफ जेब में एक कारतूस जिन्दा 315 बोर को जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें :  भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया

अमरदीप सेन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now