Advertisement

सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर 6 व्यक्तियों को किया गिरफतार

सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर 6 व्यक्तियों को किया गिरफतार

डीग 21 दिसंबर| सदर थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर गांव बरौली में नाकाबंदी के दौरान 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। हैड कांस्टेबल उमेश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर बबलू पुत्र तोताराम जाति जाटव उम्र 19 साल निवासी बरोली चौथ, थाना रजनीश उर्फ भूपेन्द्र सिह पुत्र हन्डू जाति जाटव उम्र 28 साल निवासी बरोली चौथ, भूपेन्द्र सिह पुत्र करन सिह जाति जाटव उम्र 25 साल निवासी बरोली चौथ, तोताराम पुत्र रामजीलाल जाति जाटव उम्र 39 साल निवासी बरोली चौथ, महेश पुत्र रामजीलाल जाति जाटव उम्र 42 साल निवासी बरोली चौथ,हन्डू पुत्र सन्तोशी उर्फ सन्तो जाति जाटव उम्र 58 साल निवासी बरोली चौथ थाना सदर डीग जिला डीग को गिरफ्तार किया है।


error: Content is protected !!