डीग| पुलिस विभाग में महावीर जी से स्थानांतरित होकर आये डीग सदर थाना प्रभारी कैलाश चंद गुर्जर ने पदभार संभाला जहाँ थाना स्टाफ द्वारा उनका माला व स्वाफा और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया वहीं थाना प्रभारी कैलाश गुर्जर ने ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब की बिक्री, चोरी व ठगी पर रोकथाम और यातायात नियमों की पालना कराना अपनी प्रथमिकता बताया ! उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब बिक्री से युवा पीढ़ी में गलत आदतें पनप रही हैं वहीं क़ानून विरोधी गतिविधियों की रोकथाम सहित अपराधियों के विरुद्ध टीम बनाकर कार्यवाही की जाकर आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय सुनिश्चित करने का प्रयास रहेगा !