सद्भावना खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, लोको स्टार बनी क्रिकेट विजेता

Support us By Sharing

सद्भावना खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, लोको स्टार बनी क्रिकेट विजेता

गंगापुर सिटी 3फरवरी। सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में आयोजित की जा रही खेलकूद प्रतियोगिताओं का विजयी खिलाड़ियों एवं टीमों को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ । उल्लेखनीय है की दिनांक 25 जनवरी 2024 से 2 फरवरी 2024 तक चर्च ग्राउंड में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया पुरस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम स्थानीय रेलवे चर्च ग्राउंड में आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरित किए गए सद्भावना खेल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रस्सकसी टेबल टेनिस 100 मीटर दौड़ 400 मीटर दौड़ इसी प्रकार महिला वर्ग में रस्साकस्सी क्रिकेट 1 मिनट के गेम, 400 मीटर वालिका दौड़, 100मीटर दौड़ धीमी गति साइकिल दौड़ जैसे विभिन्न खेल आयोजित किए गए जिसमें विजेता रहने वाले सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमृत मीणा लहाबद एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर सतवीर डूडी एवं सहायक मंडल अभियंता अनिल कुमार जैन ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रूप सिंह मीणा वामनवास अनंत बड़ीला वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन एम के पाठक राजवीर सिंह पीसी मीना चंद्र भान खडीप राजेश चाहर कमल मीणा रघुराज सिंह मौजद थे ।


क्रिकेट प्रतियोगिता में लोको स्टार विजेता रही एवं सिग्नल एंड टेलीकॉम टीम उप विजेता रही ।इसी प्रकार वॉलीबॉल में लोको स्टार विजेता एवं यंग स्टार उपविजेता बनी ।रस्साकसी प्रतियोगिता में लोको स्टार विजेता एवं इंजीनियरिंग उप विजेता रही।
मुख्य अतिथि अमृत लहावाद ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए समाज का खेलों से ही सर्वांगीण विकास होता है विजेता बने खिलाड़ियों को और संघर्ष करके ऊंचे लक्ष्य हासिल करने की ओर अग्रसर होना चाहिए एवं उपविजेता रहे खिलाड़ियों को और मेहनत करके अगली बार विजेता बनने की कोशिश करनी चाहिए कार्यक्रम की समाप्ति पर अच्छे आयोजन के लिए उपस्थित खिलाड़ी एवं तमाम मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि गणों ने कार्यक्रम के आयोजक सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट सचिव वीरेंद्र कुमार मीणा एवं कोषाध्यक्ष भंवर सिंह कठेरिया एनोस हरमन सहित खेलों में योगदान देने वाले तमाम साथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया इस मौके पर सैकड़ो महिला एवं पुरुष खिलाड़ी एवं कर्मचारी मौजूद थे।


Support us By Sharing