गंगापुर में सहाडा विधायक पितलिया ने किया शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ


क्षेत्रवासियों को मिलेगी अपने नजदीक ही निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं, निःशुल्क दवाईयों व जांच का मिल सकेगा लाभ

भीलवाड़ा।जिले के गंगापुर में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (जनता क्लीनिक) का उद्घाटन सहाडा विधायक लादूलाल पितलिया व सीएमएचओ डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने फीता काटकर किया। जनता क्लीनिक के शुभांरभ होने से क्षेत्रवासियों को अपने नजदीक ही राज्य सरकार की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि गंगापुर में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (जनता क्लीनिक) खुल जाने से क्षेत्र के लोगों को घर के पास ही अच्छी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया हो सकेगी। जनता क्लीनिक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की समस्त प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही आमजन के उपचार के लिए राज्य सरकार की निःशुल्क दवाईयों व जांच का लाभ मिल सकेगा। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन कुमार शर्मा, डॉ. राजेन्द्र मौर्य, अन्य चिकित्साकर्मी, आशाएं व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  श्री महेश पब्लिक स्कूल में एमपीएल का हुआ फाइनल, महेश चैलेंजर्स टीम रही विजेता
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now