सहकार भारती भीलवाडा जिले की बैठक आयोजित, जिला एवं महानगर कार्यकारणी का हुआ गठन


भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष सुभाष चेचाणी, भीलवाड़ा महानगर अध्यक्ष संजय पांडे मनोनित

आगामी 9 व 10 अगस्त को होने वाले सहकार भारती, राजस्थान प्रदेश अधिवेशन कि तेयारियो पर की चर्चा

भीलवाडा। सहकार भारती, भीलवाडा जिले की बैठक अशोक नगर स्थित संस्कृति मंदिर में आयोजित हुई। सहकार भारती, राजस्थान प्रदेश महामंत्री सीए सुनील सोमानी ने भीलवाड़ा जिला एवं महानगर संगठन प्रमुख एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य की घोषणा की। जिसमे भीलवाड़ा जिला संगठन प्रमुख रामनरेश विजयवर्गीय एवं महानगर संगठन प्रमुख मुकुट बसेर एवं निवर्तमान जिलाध्यक्ष छीतरमल लढा को प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नियुक्त किया। भीलवाड़ा संगठन प्रमुख रामनरेश विजयवर्गीय ने सहकार भारती, भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष हेतु सुभाष चेचाणी, एवं महामंत्री दुर्गालाल सोनी को नियुक्त किया। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष चेचाणी ने भीलवाड़ा जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये जिला उपाध्यक्ष सुशील गोयल, भैरूलाल बाल्दी, जिला कोषाध्यक्ष सीए नवनीत तोतला, जिला मंत्री प्रहलाद ईनाणी, जिला महिला प्रमुख श्रीमती रिंकू बाहेती, जिला महिला महामंत्री श्रीमती प्रभा सिसोदिया, जिला कार्यकारणी सदस्य सुशील जैन, मनीष गर्ग, मनीष डाड, नारायण माली, सीए दिनेश आगाल, देवीलाल गाडरी, राजेश शर्मा, पुनम सेठी, पुनीत विजयवर्गीय, दिनेश सोमानी को नियुक्त किया गया। भीलवाड़ा महानगर संगठन प्रमुख मुकुट बसेर ने भीलवाड़ा महानगर अध्यक्ष हेतु संजय पांडे को नियुक्त किया गया। भीलवाड़ा महानगर अध्यक्ष संजय पांडे ने महानगर की कार्यकारणी में महामंत्री जगदीश लढा, कोषाध्यक्ष सीए एसएन लाठी, महिला प्रमुख श्रीमती कविता विजयवर्गीय, महिला महामंत्री श्रीमती कमलेश सेठी को नियुक्त किया गया। मंच संचालन प्रदेश कोष प्रमुख पुनीत सोमानी ने किया। सहकार भारती भीलवाड़ा विभाग प्रमुख श्रीमती विजया सुराणा ने राजस्थान प्रदेश अधिवेशन में महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या प्रतिभागी होना का आग्रह किया। और आगामी 9,10 अगस्त को होने वाले सहकार भारती, राजस्थान प्रदेश अधिवेशन कि तेयारियो पर चर्चा की गई। इस अवसर पर कमलेश सेठी, शेलेन्द्र काष्ट, प्रेमप्रकाश पुरोहित, श्यामलाल पुरोहित, निलेश, दीपक गुर्जर सहित जिला संगठन के सदस्य और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now