साहू समाज ने जताया विधायक का आभार
सवाई माधोपुर 6 अक्टूबर। साहू समाज सवाई माधोपुर के समाज बंधुओ ने आज विधायक महोदय दानिश अबरार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
साहू समाज जिला प्रवक्ता योगेश साहू ने बताया कि विधायक दानिश अबरार के प्रयासों से समाज को छात्रावास व लाइब्रेरी के लिए रियायती दर पर 5500 वर्ग गज भूमि आवंटित करवाई गई। इस पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने विधायक महोदय के फॉर्म हाउस पर जाकर माला व साफा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिसमें समाज के जिला अध्यक्ष योगेश साहू, मंत्री शंकर लाल, कोषाध्यक्ष हरीश साहू, प्रहलाद साहू, रमेश साहू, सतनारायण साहू, विष्णु साहू, युवराज साहू, कुशल साहू, राजेंद्र साहू, डिग्गी साहू, कमलेश साहू, प्रमोद साहू, तेजमल साहू, रूपनारायण जी, आदि उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।