सैलानी बाबा का सालाना उर्स आयोजित


सवाई माधोपुर 19 जुलाई। दरगाह शेख सलीमुद्दीन चिश्ती उर्फ सैलानी बाबा का सालाना उर्स शुक्रवार 19 जुलाई को आयोजित हुआ।
दरगाह के सज्जाद नशीन काजी अहतशामुद्दीन ने बताया की उर्स में सुबह गुस्ल शरीफ ओर कुरान खानी हुई तथा शाम को चादर पेश की तथा आने वाले जायरीनो की लंगर (प्रसाद) बांटा गया। उर्स में कोटा से पधारे मौलाना मुफ्ती शहबाज अहमद मिस्बाही दारुल उलूम कोटा ने तकरीर पेश की। उर्स में काफी संख्या में जायरीन शामिल हुऐ।
उर्स में सवाई माधोपुर के अलावा टोंक, जयपुर, कोटा, श्योपुर सहित आस पास के जिलों के लोग भी शामिल हुऐ।
उर्स में खादिम अशफाक उल्लाह, अब्दुल कदीर, अन्सलाम हफीज अन्सारी, मीठा लाल ने अपनी खिदमत अन्जामदी तथा वतन फाउण्डेशन की पूरी टीम ने पानी की व्यवस्था कर व मीठा शर्बत पिलाकर भाईचारे का सन्देश दिया।


यह भी पढ़ें :  प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now