सैन महाराज का 724 वाँ जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया


सवाई माधोपुर 5 मई। सैन चेतना विकास समिति के तत्वावधान में शहर स्थित सैन महाराज की बगीची पर सैन महाराज का 724 वाँ जन्मोत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम के तहत सुबह पूजा अर्चना की गई। इसके बाद सैन विकास समिति परगना तलहटी के तत्वावधान में नारायणी माता मंदिर आलनपुर से शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल मंगलम सिटी सैन छात्रावास पर पहुंचकर संपन्न हुई।
निर्मल सैन अध्यक्ष सैन चेतना विकास समिति ने बताया कि शोभायात्रा में महिला पुरुष भजनों पर नाचते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा मार्ग में जगह जगह पुष्प वर्षा एवम शीतल पेय जल की व्यवस्थाएं थी। छात्रावास प्रांगण में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवम समाज के भामाशाहों का स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में अन्त में महा आरती के साथ भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now