सैनी समाज कल्याण परिषद ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित


सैनी समाज कल्याण परिषद ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित

कामां 25 सितम्बर। सैनी समाज कल्याण परिषद कामाँ एवं सैनी कर्मचारी विकास समिति कामाँ द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह सैनी छात्रावास पहाड़ी रोड कामाँ पर डॉ. अमरसिंह सैनी जिला शिशु प्रजनन स्वास्थ्य अधिकारी भरतपुर, राम भरोसी सैनी प्रांत संयोजक सत्य शोधक समाज संस्थान एवं रूपेश सैनी न्यायधीश, बाल न्यायालय भरतपुर, अशोक सैनी सरपंच इंद्रोली, दौलत राम सैनी द्वारा माता सावित्री बाई फुले और ज्योतिबा फुले के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया।
महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा स्थापित सत्यशोधक समाज’ की स्थापना के 150 वें स्थापना वर्ष एवं विश्व बेटी दिवस की ऐतिहासिकता के उपलक्ष्य में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जयपुर से पधारे सत्यशोधक समाज के प्रांत संयोजक द्वारा सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज को एक मंच पर लाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला और समाज को संगठित होने का नारा दिया गया। रामलाल सैनी वरिष्ठ अभियंता अलवर ने अपने उद्बोधन के माध्यम से आग्रह किया कि इस प्रकार के प्रतिभा सम्मान समारोह से विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलता है और वे अधिक मेहनत कर प्रगति की पथ पर आगे बढ़ते जाते हैं उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि आप विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के साथ विभिन्न पाठ्यक्रमों तकनीकी और उच्च अध्ययन केन्द्रो की जानकारी दें ताकि विद्यार्थी आपके मार्गदर्शन से जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ता चला जाए, आज के विद्यार्थी समाज की धरोहर हैं जो आगे चलकर महत्वपूर्ण पदों पर विराजित होंकर समाज व राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे सकें।
सैनी समाज कल्याण परिषद कामाँ एवं सैनी कर्मचारी अधिकारी विकास संस्थान कामाँ द्वारा इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में 323 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। जिसमें 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर में 75 प्रतिशत अंक वाले, राज्य सेवा में नवनियुक्त समाज बंधु एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर जीतने वाले खिलाड़ियों को संस्थान द्वारा पुरस्कृत एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। सत्र 2022 एवं 2023 में दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में टॉप फाइव रहने वाले विद्यार्थियों के लिए हेमेंद्र हरसोलिया द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में कामाँ, इन्द्रौली, सतवाड़ी, बरौली धाऊ, मातूकी, भैसेड़ा, तिलकपुरी, नोनेरा, महमदपुर, जुरहरा, गोपालगढ़, पहाड़ी, सीकरी, बूडली, नगर, कुम्हेर, रारह, चिरावल माली आदि स्थानों की प्रतिभाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। उपस्थित समाज बंधुओ ने सभी प्रतिभाओं को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में आनंद स्वरूप सैनी पार्षद, सोनू सैनी पार्षद, राधे सैनी (सैनी मिष्ठान भंडार कामाँ) चेतराम आढतिया, छगन बाबूजी, नरेंद्र सैनी फोटोग्राफर, गोपाल सैनी, नरोत्तम सैनी, रमन सैनी, प्रदीप सैनी पीटीआई, सुंदरलाल सैनी, महावीर सैनी, विकास सैनी, सुंदर सैनी करमूका, विजय कुमार सैनी दिल्ली मेट्रो इंजीनियर, भूधर सैनी डीग, अमित सैनी जयपुर, शिवराम सैनी नगर तहसील अध्यक्ष सैनी कर्मचारी संघ, तोताराम गिरदावर कुम्हेर सैनी समाज अध्यक्ष, विक्रम सैनी जुरहरा, विक्रम सैनी जुरहरा अध्यक्ष, दयाचंद शास्त्री ईमित्र, योगेश, खुशीराम सैनी, फुले ब्रिगेड टीम, सुनील सैनी, शंकर सैनी, राजू सैनी ठेकेदार, भगवान सिंह महामंत्री, प्रेम प्रकाश सैनी पार्षद, वैद्य रूप बसंत, मानसिंह सैनी बुडली, लालाराम सैनी पार्षद, बाबूलाल सैनी कामाँ, दिनेश सैनी पार्षद, सहित हजारों की संख्या में प्रतिभाएं एवं समाज बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र हरसोलिया एवं योगेश कुमार सैनी द्वारा किया गया।
आभार प्रदर्शन अशोक सैनी जिला अध्यक्ष एवं दौलत राम सैनी अध्यापक अध्यक्ष सैनी कर्मचारी अधिकारी विकास संस्थान कामाँ द्वारा प्रकट किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now