सैनी समाज ने रचा इतिहास गरीब परिवारों की डेढ़ सौ बेटियों को शिक्षा के लिए लिया गोद
समाज की सवा सौ प्रतिभाओं को मिला कर्णधार सम्मान
गंगापुर सिटी। माली सैनी समाज ने रविवार को गरीब कमजोर तबके की 145 बेटियों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए गोद लेकर उन्हें आर्थिक सहायता राशि के चेक प्रदान किए। नामदेव फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से इन बेटियों को करीब आठ लाख के चेक वितरित किए गए। इस मौके पर सैनी माली समाज की करीब पौने 200 प्रतिभाओं को कर्णधार सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रभुलाल सैनी, सैनी माली समाज के प्रदेश अध्यक्ष छुट्टन लाल, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित, आचार्य डॉक्टर संतोष दास महाराज, सैनी माली समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सीएल सैनी, नामदेव फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जितेंद्र तंवर, उन्नति ग्रुप के संरक्षक कांता देवी सैनी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रवि कुमार सैनी, केडी मार्केटिंग के निदेशक महेश सैनी आदि ने संयुक्त रूप से समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया एवं आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों को शिक्षा के लिए चेक वितरित किए। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रभु लाल सैनी ने कहा कि बेटियों की शिक्षा के लिए सभी समाजों को सार्थक प्रयास किए जाने चाहिए । उन्होंने कहा कि सैनी माली समाज की प्रतिभाएं संपूर्ण भारत वर्ष में कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। उन्होंने मौजूदा लोगों से बेटियों की शिक्षा और समाज में व्याप्त कुरीतियों के निवारण के लिए संयुक्त रूप से प्रयास करने की अपील की। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सीएल सैनी ने कार की बेटियों की शिक्षा के लिए गंगापुर सिटी में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रबंध निदेशक जितेंद्र तंवर ने बेटियां शिक्षित होंगे उतने ही देश तरक्की करेगा। इस मौके पर पप्पू मुंशी, मदन मोहन, जैन समाज के अध्यक्ष प्रवीण गंगवाल, जैन सोशल ग्रुप के रीजन उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, उन्नति ग्रुप की प्रभारी पूनम शर्मा आदि सहित हजारों की संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
इस मौके पर उन्नति ग्रुप की वर्णिका पचौरी साक्षी राठौर, प्रियंका सैनी, तमन्ना यादव आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।