अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत मुमुक्षु राम का किया बड़े मंदिर में स्वागत अभिनंदन


भीलवाड़ा 14 अक्टूबर|श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी के बड़े मंदिर में आज अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय शाहपुरा के संत श्री मुमुक्षु राम (सोजत वाले) का स्वागत अभिनंदन किया वह बड़े मंदिर में चारभुजा नाथ के पहली बार दर्शन करने पधारे रामस्नेही संप्रदाय के महाराज द्वारा इस वर्ष चातुर्मास मे राम द्वारा धाम भीलवाड़ा में सत्संग , प्रवचन दिए उनके साथ ही राम द्वारा भीलवाड़ा के स्थानीय भंडारी संत श्री खुशीराम आज बड़ा मंदिर चारभुजा नाथ के दर्शन करने पधारे

इस अवसर पर बड़ा मंदिर ट्रस्ट के पुजारी पाराशर परिवार द्वारा संतो को माल्यार्पण कर एवम ट्रस्ट सचिव प्रहलाद भदादा, कल्याण तोषनीवाल सत्यनारायण तोतला, कैलाश बाहेती द्वारा एवम उपस्थित भक्तजनों द्वारा श्री चारभुजा नाथ जी की छवि भेंट कर संत जनों का स्वागत अभिनंदन किया


यह भी पढ़ें :  वरिष्ठ नागरिक धूमधाम से बनाएंगे अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now