गुरु नानक देव के 554 वे प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा में मत्था टेकने सर्व सनातन हिंदू समाज से पहुंचे संत और सर्व समाज के लोग

Support us By Sharing

गुरु नानक देव के 554 वे प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा में मत्था टेकने सर्व सनातन हिंदू समाज से पहुंचे संत और सर्व समाज के लोग

बांसवाड़ा,अरूण जोशी ब्यूरो चीफ, शहर मैं गुरु नानक देव का 554 वा प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया यहां कुशलबाग मैदान के सामने गुरुद्वारे में श्री गुरुसिंह सभा में दिन भर आयोजन हुए इसी बिच संत राम प्रकाश जी महाराज बड़ा रामद्वारा , रामस्वरूप जी महाराज भारत माता मंदिर , धर्माचार्य डॉ. विकास महाराज के साथ हिन्दू समाज के सहजधारी बंधुओं ने मत्था टेका और शबद कीर्तन और अरदास नाम जप के श्रवण पश्चात प्रसाद प्राप्त किया। इस अवसर पर रामस्वरूप महाराज ने अपने उद्बोधन में बताया की गुरु नानक देव जी ने कहा था की जब तक इस देश में हिंदू समाज में संगत और पंगत चलती रहेगी तब तक इस देश और हिंदू समाज का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता.. संगत अर्थात सामूहिक भजन और पंगत अर्थात सामूहिक भोजन। गुरुद्वारा कमेटी एवं हरजीतसिंह ने केसरिया सरोपा ओढ़ाकर आगंतुक संतो व हिन्दू समाज के श्रद्धालुओं का स्वागत अभिनन्दन करने गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष बलवीर सिंह उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह सचिव गुलमेर सिंह सनी और कोषाध्यक्ष अमन प्रीतसिंह आदि समाजजन ने किया संचालन एवं आभार हरजीत सिंह ने व्यक्त  किया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!