संतों ने प्रयागराज से हरिद्वार तक प्रातः कालीन ट्रेन चलाने की सीएम योगी से किया मांग
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। स्वामी कार्तिकेय की जयन्ती पर निरन्जनी अखाड़ा दारागंज मे सभी अखाड़ा से आये सन्त महन्त ने अपने एक बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से आग्रह किया कि प्रयागराज से एक बन्दे भारत जैसी ट्रेन प्रातःकाल हरिद्वार के लिये चलाये जाने की मांग की है।जिससे हरिद्वार पहुंचने के लिये सुविधा जनक हो निरन्जनी अखाड़ा के सचिव महन्त ओमकार गिरि ने प्रस्ताव रखा जिसे सभी सन्त महात्माओ ने स्वीकार किया और कहा सरकार रेलवे इस पर विचार कर आने वाले 2025 के महाकुम्भ के पहले प्रयागराज को एक सौगात दे।जिससे प्रयागराज से सभी को हरिद्वार जाने के लिए सुविधा हो सभी के विचारो के सहमती मे पंचायती महा निर्वाणी अखाड़ा के महन्त यमुना पुरी बडा अखाडा के व्यास मुनि नया उदासीन अखाड़ा के जगतार मुनि आनन्द अखाड़ा के राजेश्वरा नन्द सरस्वती अटल अखाड़ा के बलराम भारती निर्मल अखाडा के महन्त देवेन्द्र शास्त्री निर्मोही अखाड़ा के महन्त राकेश दास आवाहन अखाडा निर्वाणी अखाड़ा गंगा भवन गोपाल दास परमानन्द आश्रम मोहन ब्रह्मचारी भारत सेवा संघ के स्वामी विरा नन्द तुलसीदास अखाड़ा के सुमन दास ओमकार दास जूना अखाड़ा के फलाहरी बाबा राम कृष्ण मिशन राम कृपाल अलोप शंकरी मन्दिर के शिवानंद निरन्जनी अखाड़ा सचिव महन्त राधे गिरि दिगम्बर मनमोहन पुरी जीवन गिरि दिनेश बन अशोक पुरी प्रभाकर गिरि दिव्याश भारती राम कृष्ण मिशन मंत्र आत्मा करूण नन्द सम शिद्धा नन्द धरमेशा नन्द प्रभूभया नन्द , मूंछ नर्तक दुकान जी के अलावा आये हुए और सन्त महात्माओ ने प्रयागराज से प्रातःकालीन हरिद्वार के लिए ट्रेन चलाने की सरकार से पुरजोर मांग की है।