कुशलगढ़|जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सज्जनगढ़ भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ने शनिवार को ताम्बेसरा कस्बे में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए केंद्र सरकार से इस हमले के दोषियों के खिलाफ कठोर और त्वरित कार्रवाई की मांग की। भाजपा मंडल मंत्री कालूसिंह डिंडोर की अगुवाई में निकले इस विरोध मार्च में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने भाग लिया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि आतंकवाद किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकार को इसका कड़ा जवाब देना चाहिए। प्रदर्शन के बाद एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम भेजा गया, जिसमें देश की अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की गई। मण्डल मंत्री कालूसिंह डिंडोर ने भारत के प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री से आह्वान किया की उनके कहे अनुसार आतंक के खिलाफ अंतिम युद्ध कर पाकिस्तान को 4 टुकड़ो में बाटकर आतंक का अंत करने का यही उचित समय है। इस मौके पर वरिष्ठ नेता पवन कलाल, ईश्वर यादव, सिद्धार्थ कलाल, अरविन्द कलाल, विशाल कलाल, रंजन कलाल, कल्पेश कलाल, यज्ञपाल सिंह राठौड़, पुलकेश कलाल, प्रवीण कलाल सहीत कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।