सज्जनगढ़ उपखंड स्तरीय 75 गणतंत्र दिवस समारोह
सज्जनगढ़, बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सज्जनगढ़ उपखंड स्तरीय 75 गणतंत्र दिवस समारोह उपखंड अधिकारी महेश गंगोरिया की मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान रामचंद्र डिंडोर की अध्यक्षता, तहसीलदार मनदीप सिंह भाटी, ग्राम पंचायत सरपंच कांता कटारा, पंचायत समिति सदस्य सागर देवी, विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रूपजी बारिया, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी निलेश कुमार सोनी, थाना अधिकारी देवीलाल खटीक, स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य सरिता बारिया की विशिष्ट स्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया। एवं परेड की सलामी ली। स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य सरिता बारिया ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों द्वारा समस्त गणमान्य नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए देश को विकसित भारत की तरफ ले जाने की शपथ दिलाई। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 45 जनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस मौके पर रमेश चंद्र मेरावत, विनोद पटेल, राकेश लबाना ,रमेश लबाना, दिलीप गांधी ,अरुण गांधी ,अल्पेश पटेल, मानसिंह सहित कई जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।