स्वास्थ्य सेवाए चाक चौबंद रखने के दिये निर्देश
सज्जनगढ़| बढ़ते तापमान और क्षेत्र में लू (हीट वेव) की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सक्रियता बढ़ा दी है। आज उपखण्ड अधिकारी ऋषिराज कपिल एवं तहसीलदार हरीश सोनी ने सज्जनगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं ताम्बेसरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर गर्मी से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का दौरा किया और गर्मी से संबंधित आपात स्थिति के लिए की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली। विशेष रूप से उन्होंने यह देखा कि पर्याप्त मात्रा में ओआरएस घोल, जीवन रक्षक दवाएं, थर्मामीटर, ब्लड प्रेशर मशीन, पंखे, कूलर, पेयजल और प्राथमिक उपचार की व्यवस्थाओ को जांचा एवं व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। ऋषिराज कपिल ने कहा की हीट वेव से बचाव के लिए सामूहिक जागरूकता जरूरी है। प्रशासन हर स्तर पर तैयार है, लेकिन जनता का सहयोग और जागरूकता सबसे अधिक प्रभावी होगी। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जरूरतमंदों को समय पर इलाज और राहत मिले। तहसीलदार हरीश सोनी ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्र में एक विशेष ‘हीट वेव सहायता कक्ष’ (Heatwave Help Desk) बनाया जाए, जहाँ लू से प्रभावित लोगों का प्राथमिक इलाज तुरंत हो सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस को हर समय तैयार रखा जाए और सभी कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए जाएं। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि सभी जरूरी दवाएं और चिकित्सा उपकरण स्टॉक में हैं, और चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी शिफ्टों में तय कर दी गई है ताकि 24 घंटे सेवाएं दी जा सकें।अधिकारियों ने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर भी जनप्रतिनिधियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से आमजन को लू से बचाव के उपायों की जानकारी दी जाए। इसके लिए जन जागरूकता भी बहुत आवश्यक है। प्रशासन की अपील: दोपहर 12 से 4 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें। पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, तरल पदार्थ लें। हल्के, ढीले और सूती कपड़े पहनें। खुले स्थान पर सीधे धूप में खड़े न हों। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें। इस मौके पर डॉ मुकेश दातला डॉ मुकेश होम्योपैथी विभाग डॉ संदीप आयुर्वेद विभाग सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।