सज्जनगढ़ सुपर स्टार और सनराइजर पहुंची क्रिकेट फाइनल में

Support us By Sharing

सज्जनगढ़ सुपर स्टार और सनराइजर पहुंची क्रिकेट फाइनल में

सज्जनगढ़, बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बांसवाड़ा डूंगरपुर की खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्रिकेट का प्रथम सेमीफाइनल सीएसके पुनर्वास कॉलोनी और सज्जनगढ़ सुपर स्टार के बीच खेला गया जिसमे टॉस जीतकर सज्जनगढ़ सुपर स्टार ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया एवं सधी गेंदबाजी से सीएसके पुनर्वास कॉलोनी को निर्धारित 14 ओवर में 69 रन पर रोक लिया और 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया। मैच के मैन ऑफ द मैच महेश कुमार सोनी सज्जनगढ़ रहे। दूसरा सेमीफाइनल मैच 11 वारीयर्स वर्सेज सनराइज के बीच खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुवे सनराइज ने 14 ओवर में 166 रन बनाये और 11 वारीयर्स को 69 रन पर रोक लिया और 97 रनो से मैच जीता। मैच के मैन ऑफ द मैच सूर्यकरण सोनी करजी रहे। बेडमिंटन के लीग मैच फुलई माता निज मंदिर परिसर में खेले गए। समस्त गांवों से पधारे समाजजनों के भोजन की व्यवस्था पुनर्वास कॉलोनी ग्राम पंचों द्वारा गठित अन्नपूर्णा महिला टीम द्वारा की गई जो अपने निर्धारित रंग की पोशाक में उपस्थित रह एक बड़े जन समुदाय की सुनियोजित भोजन व्यवस्था को पूर्ण करने में सफल रही। ये जानकारी महेश सोनी ने दी।


Support us By Sharing