सनराईजर्स को हराकर सज्जनगढ़ सुपर स्टार लगातार तीसरी बार बना क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता
सज्जनगढ़, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज डूंगरपुर-बांसवाडा की खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच राउमावि पुनर्वास काॅलोनी ग्राउंड पर खेला गया जिसमें टाॅस जीतकर सनराईजर्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया निर्धारित 16 ओवर में हनी सोनी की अच्छी बैटिंग एवं सज्जनगढ़ सुपर स्टार ने सधी गेंदबाजी से 127 रनों के स्कोर पर रोक लिया जिसें सज्जनगढ़ सुपर स्टार ने ऋतिक सोनी की 67 रनों की पारी की बदौलत से 3 विकेट खोकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। मैच के मैन ऑफ द मैच ऋतिक सोनी रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरिज ऋतिक सोनी पुत्र कमलेश सोनी सज्जनगढ़, श्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक महेश/राजमल सोनी बागीदौरा, श्रेष्ठ गेंदबाज दर्पण/पवन सोनी नौगामा, श्रेष्ठ विकेटकिपर सूर्यकरण/बदामीलाल सोनी करजी, श्रेष्ठ कैच आदित्य/हरिश सोनी पुनर्वास काॅलोनी, इमरजिंग प्लेयर ऑफ द टुर्नामेंट यश/दिलीप सोनी खडगदा रहे। वही बेडमिन्टन प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रथम राजेश्वरी पत्नि नीतेश सोनी, मयूरी सोनी पुत्री नीतेश सोनी डडूका एवं द्वितीय जान्हवी सोनी पुत्री अश्विन सोनी एवं विशाखा सोनी पुत्री हरिश सोनी पुनर्वास काॅलोनी, जुनीयर वर्ग प्रथम रुद्र सोनी पुत्र सूर्यकरण सोनी करजी, मानव सोनी पुत्र दिनेश सोनी पीपलखुंट एवं द्वितीय प्रथम सोनी पुत्र प्रवीण सोनी, वीवान सोनी पुत्र प्रकाश सोनी बागीदौरा, सीनियर वर्ग प्रथम विराट सोनी पुत्र भुपेश सोनी अमरसिंह का गढ़ा, देव सोनी पुत्र जितेन्द्र सोनी बागीदौरा एवं द्वितीय मनोज सोनी पुत्र रमेश सोनी, हनी सोनी पुत्र मनोज सोनी कलिंजरा रहे। बेडमिन्टन प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में इमरजिंग प्लेयर ऑफ द टुर्नामेंट अमन सोनी पुत्र दिनेश सोनी बागीदौरा, ध्रुव सोनी अरथुना, जुनीयर वर्ग में गीत सोनी परतापुर, सार्थक सोनी डडूका रहे। वही कुर्सी दौड प्रतियोगिता महिला वर्ग अविवाहित में प्रथम ऐशा सोनी पुत्री दिपक सोनी बागीदौरा, द्वितीय जान्हवी सोनी पुत्री दिपक सोनी अरथुना, विवाहित वर्ग में ऋचा सोनी पत्नि धवज सोनी बागीदौरा, द्वितीय परिनीधी सोनी पत्नि अतुल सोनी बागीदौरा रही। अन्त में माँ फुलई निज मन्दिर पुनर्वास काॅलोनी में डाॅ. ललित सोनी पुनर्वास काॅलोनी की अध्यक्षता, कन्हैयालाल सोनी पुनर्वास काॅलोनी के मुख्य आतिथ्य, समाज अध्यक्ष सागरमल सोनी, उपाध्यक्ष राजमल सोनी, संरक्षक सुन्दरलाल सोनी, उप संरक्षक गजानन्द सोनी, कोषाध्यक्ष मनोज स्वर्णकार, खेल प्रभारी सूर्यकरण सोनी, सांस्कृतिक प्रभारी रजनीबाला स्वर्णकार, क्रिकेट प्रभारी मोहित सोनी, बेडमिन्टन प्रभारी राजमल सोनी, मनोज सोनी, योगेश सोनी, पुनर्वास काॅलोनी पंच राजेन्द्र स्वर्णकार, हरिश चन्द्र स्वर्णकार, दिलीप स्वर्णकार, धर्मेन्द्र स्वर्णकार एवं पुनर्वास काॅलोनी महिला मण्ड़ल के विशिष्ठ आतिथ्य में समापन समारोह आयोजित किया गया। समस्त प्रतियोगिताओं एवं वर्ग में प्रथम, द्वितीय विजेता, उपविजेताओं को कार्यकारिणी एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा ट्राॅफी एवं पारितोषित देकर सम्मानित किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए राजेन्द्र सोनी ने आगामी समाज प्रतियोगिताओं में अन्डर 19 बालकों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन करवाने का आह्वान किया एवं खेल में भाग लेने वाले खिलाडीयों को जीत की भावना से ज्यादा खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ. ललित सोनी ने कहां की समाज की प्रतियोगिताओं से समाज की प्रतिभाएं निखरकर आ रही है।
इन प्रतिभाओं को मंच देने के लिए समाज कार्यकारिणी, खेल प्रभार का आभार व्यक्त किया। समाज अध्यक्ष सागरमल सोनी ने सभी विजेता एवं उपविजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए पुर्नवाॅस काॅलोनी में एक अच्छी प्रतियोगिता एवं शानदार व्यवस्था उपलब्ध करवाने हेतु पुनर्वास काॅलोनी के पंचों एवं महिला मण्डल का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को मंचासीन अतिथियों ने सम्बोधित किया। खेल प्रभार एवं कार्यकारिणी द्वारा काॅलोनी पंचों, काॅलोनी के नवयुवकों एवं महिला मण्डल द्वारा उत्कृष्ट व्यस्थाएं देने हेतु शिल्ड एवं उपरणा ओढाकर बाहुमान किया। कार्यक्रम का संचालन बसन्तलाल सोनी ने किया एवं आभार अश्विन सोनी ने व्यक्त किया। आगामी सामाजिक खेलकूद, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन डडूका, बोरी, खरवेडा, आंजना, परतापुर एवं वजवाना ग्राम के तत्वाधान में आयोजित होगी उक्त गांवों के पंचों को समाज कार्यकारिणी द्वारा समाज ध्वज देकर आगामी प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी गई। ये जानकारी महेश सोनी ने दी।