सज्जनगढ़ तहसीलदार ने किया राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण, कमियों पर दिये आवश्यक दिशा निर्देश एवं निरीक्षण उपरांत जन सुनवाई में ग्रामीणों की समस्याओ का किया निदान
सज्जनगढ़|तहसीलदार हरिश सोनी ने गुरुवार को सज्जनगढ़ तहसील के कसारवाड़ी क्षेत्र का दौरा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कसारवाड़ी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के वार्ड रूम, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और चिकित्सकीय सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। अस्पताल में चिकित्स्कों की कमी के बारे में ग्रामीणों ने बताया जिस पर तहसीलदार हरीश सोनी ने दूरभाष पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली जिस पर बीसीएमओ ने तत्काल डूंगरा छोटा सीएचसी से एक चिकित्स्क की ड्यूटी कसारवाड़ी में लगाई।इसके साथ ही तहसीलदार सोनी ने ग्राम पंचायत कसारवाड़ी-मुनियाखूंटा में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लिया और ग्रामवासियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने जनसुनवाई प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों और समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाए, जिससे आमजन को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।जनसुनवाई के बाद तहसीलदार ने मुनियाखूंटा पंचायत क्षेत्र काईडोबन-मुनियाखूंटा सड़क मार्ग का निरीक्षण किया, जहां अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण की शिकायत सामने आई थी। मौके पर पहुंचकर तहसीलदार ने संबंधित लोगों को समझाइश दी और तत्काल अतिक्रमण हटवाते हुए मार्ग को पुनः सामान्य आवागमन के लिए सुचारु रूप से खुलवाया।इस दौरान भू-अभिलेख निरीक्षक जगदीश कुमार नाई, पटवारी विकास मुनिया, ग्राम पंचायत सचिव सुनील कटारा तथा स्थानीय सरपंच गलिया भाई सहित कई ग्रामीणजन मौजूद रहे।स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की।तहसीलदार सोनी ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण या अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन जनहित में त्वरित कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।