सज्जनगढ़ के सीबीईओ जयदीप पुरोहित को दी गई भावभीनी विदाई, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), माध्यमिक बांसवाड़ा के पद पर हुए पदस्थापित


एक प्रेरणास्रोत अधिकारी की विदाई पर शिक्षाजनों की आंखें हुईं नम

बांसवाड़ा।शिक्षा प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए पहचाने जाने वाले सज्जनगढ़ के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBEO) श्री जयदीप पुरोहित के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), माध्यमिक शिक्षा बांसवाड़ा के पद पर स्थानांतरण होने के अवसर पर ब्लॉक कार्यालय परिसर में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एसीबीइओ प्रथम रूपजी बारिया, मंचासीन अतिथि के रुपए मे एसीबीइओ द्वितीय प्रकाश पंड्या, पीईईओ कोदर सिंह सोलंकी, राकेश आमलियार, सरिता बारिया, बापूलाल खज्जा रहे। इस अवसर पर उपस्थित समस्त शिक्षाधिकारियों, कार्यालयीन स्टाफ, पंचायत शिक्षा अधिकारियों एवं विद्यालय प्रभारियों ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के समक्ष वंदना से हुई। इसके पश्चात श्री पुरोहित का पारंपरिक अंदाज में पुष्पहार, शॉल, साफा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। पूरा सभागार तालियों की गूंज और सम्मान गीतों से गूंज उठा।अपने कार्यकाल के दौरान श्री जयदीप पुरोहित ने न केवल प्रशासनिक दक्षता दिखाई, बल्कि विद्यालय स्तर पर नवाचार, शिक्षकों की कार्यदक्षता में वृद्धि, और शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी समावेशन को प्राथमिकता दी। उनके नेतृत्व में ब्लॉक के विद्यालयों में समयबद्ध शैक्षणिक निरीक्षण, शाला दर्शन, अभिभावक संवाद, प्रेरणा अभियान जैसे अनेक कार्यक्रम प्रभावी रूप से संपन्न हुए।उन्होंने कार्यालय को एक ‘सहयोगी परिवार’ के रूप में विकसित किया, जहां हर कर्मचारी को महत्व मिला। कार्यालयीन स्टाफ ने बताया कि उन्होंने कभी ‘अधिकारी’ बनकर नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक और अभिभावक की तरह टीम का नेतृत्व किया।एसीबीईओ रूपजी बारिया ने कहा, जयदीप जी की प्रशासनिक दूरदर्शिता और टीम भावना के कारण सज्जनगढ़ ब्लॉक जिले के अन्य ब्लॉकों के लिए आदर्श बना है।पीईईओ कोदरलाल सोलंकी ने कहा, “वे स्वयं अनुशासित रहे और हम सभी को अनुशासन का महत्व सिखाया। उनके साथ कार्य करना गर्व का अनुभव रहा। प्रधानाचार्य सरिता बारिया, राकेश आमलियार, बापूलाल दांतला, शिक्षक संगठन प्रतिनिधि जसवंत सिंह मेरावत सहित अन्य वक्ताओं ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि श्री पुरोहित ने हर अधिकारी और कर्मचारी की समस्याओं को सुनकर यथासंभव समाधान किया और हर किसी को एक समान दृष्टि से देखा। जब पुरोहित मंच से अपनी बात रखने आए, तो स्वयं उनकी आंखें भी नम थीं। उन्होंने कहा: मैंने कभी किसी को अधीनस्थ नहीं माना, हम सभी सहकर्मी हैं, साथी हैं। सज्जनगढ़ ब्लॉक मेरे जीवन की स्मृतियों में हमेशा सबसे ऊँचा स्थान रखेगा। यहाँ के हर शिक्षक, अधिकारी और विद्यार्थी के साथ मेरा आत्मिक संबंध है। साथ ही ब्लॉक के जनप्रतिनिधि, अभिभावक एवं छात्रों ने जो सम्मान दिया वह आजीवन चीर यादों के रूप मे सहेज कर रखूंगा।समारोह के अंत में उन्हें एक विशेष हस्तनिर्मित स्मृति पट्टिका भेंट की गई, जिस पर उनके कार्यकाल की मुख्य उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण अंकित था। इसके अलावा ब्लॉक के प्रत्येक कार्यालयीन कर्मचारी और पीईईओ ने व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं पत्र भेंट किए।
जयदीप जी पुरोहित के कार्यकाल अवधि मे ब्लॉक मे
डिजिटल उपस्थिति मॉनिटरिंग प्रणाली की स्थापना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु विशेष अभियान, नवाचार आधारित शिक्षण प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन, ब्लॉक स्तरीय शिक्षा मेले और विज्ञान प्रदर्शनी का सफल संचालन किया गया जो ब्लॉक को एक उत्कृष्ट ब्लॉक के रूप मे विकसित करने मे योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य मिलन जैन ने किया एवं आभार रूपजी बारिया ने माना। इस मौके पर कार्यालय के कार्मिक, ब्लॉक के पीईईओ, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक संगठन प्रतिनिधि जसवंत सिंह मेरावत उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now