शाहपुरा में सड़क पर उतरा सकल जैन समाज

Support us By Sharing

शाहपुरा में सड़क पर उतरा सकल जैन समाज; शाहपुरा कस्बे के व्यापारियों ने बंद रख निकाला शांति मार्च

शाहपुरा में सकल जैन समाज के आव्हान पर दिगम्बर जैन संत आचार्य की कर्नाटक प्रांत में हुई निर्मम हत्या को लेकर सकल जैन समाज की ओर से बंद के आह्वान पर गुरुवार को शाहपुरा के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया। जैन समाज की ओर से किए गए बंद के आह्वान का अन्य संगठनों व सकल हिन्दू समाज ओर राजनीतिक संगठनों ने भी समर्थन किया। समाज के महिला पुरुष जैक्न मन्दिर के यहां एकत्रित होकर मौन रेली के रूप में सदर बाजार, कुंडगेट, बस स्टेंड होकर उपखंड अधिकारी कार्यालय़ पर पहुंचे। जैन समाज के लोगों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। यहां एक जनआक्रोश सभा हुई, जिसमें सतों व वक्ताओं ने मुकदमा फास्ट ट्रेक अदालत में चलाने व आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। ज्ञापन में विहार करने वाले संतों को सुरक्षा देने, जैन कल्याण आयोग का गठन करने की मांग की है। सभा के बाद में मौन जुलूस के रूप में पहुंचकर को प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
आज सुबह से ही जैन समाज की ओर से किए गए बंद को लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए और विरोध जताया। इस दौरान अन्य संगठनों ने भी समर्थन किया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने अपनी दुकानें नहीं खोली। इस दौरान अन्य लोगों ने भी बंद का समर्थन किया। मोन जुलूस में जैन समाज के अलावा सकल हिन्दू समाज, भाजपा व कांग्रेस के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व संगठनों के पदाधिकारियों ने शिरकत की।


ज्ञापन देने के मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष आनंद सेठी, मंत्री पियुष गदिया, महेंद्रसिंह लौढ़ा, देवेंद्र सिंह बूलियां, पीसीसी मेंबर संदीप जीनगर, नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, मुस्लिम समाज के सदर हमीद खां कायमखानी, नगर पालिका के पार्षदगण, जीव दया सेवा समिति के संयोजक अत्तू खां कायमखानी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक भारद्वाज, भाजपा नेता अविनाश जीनगर, राजेश सौंलकी, नरेंद्र गदिया, खुशीराम आचार्य, जिला तैराकी संघ के सचिव नरेश बूलियां, दीनदयाल मारू, विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा लाल राजौरा, जिला सहमंत्री धनराज वैष्णव, कैलाश धाकड़, जिला कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा, प्रखंड मंत्री मुकेश सेन, फुलिया कलां प्रखंड अध्यक्ष विजय पाराशर, नगर संयोजक विष्णु सुखवाल उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!