नवकार महामत्रं का होगा जाप, शाम को भजन संध्या, 10 को निकलेगी शोभायात्रा व रक्तदान शिविर
भीलवाडा। शहर के सकल श्वेतांबर जैन समाज की ओर से गठित श्री भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की ओर से 9 व 10 अप्रैल को दो दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत बुधवार से होगी। जिसमे सामूहिक नवकार मंत्र जाप, भगवान महावीर की जीवनी पर भाषण प्रतियोगिता नाटिका कार्यक्रम, संगीतमय भक्ति संध्या, प्रभात फेरी, अभिषेक, ध्वजारोहण, शोभा यात्रा, रक्तदान एवं स्नेह भोज आदि प्रमुख रूप से शामिल है। संयोजक मुकन राज बोहरा ने शांति भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया की बुधवार 9 अप्रैल को प्रातः 8 बजे चित्रकूट धाम में जीतो द्वारा आयोजित सामूहिक नवकार मंत्र जाप के साथ महोत्सव का आगाज होगा। इसके बाद शांति भवन में दोपहर 1.00 बजे भगवान महावीर के जीवनी पर आधारित भाषण प्रतियोगिता आयोजित होगी। वहीं पर दोपहर 2-00 बजे नाटिका कार्यक्रम भी होगा। सायं 7.30 बजे से स्थानीय चित्रकूट धाम में संगीतमय भजन संध्या आयोजित होगी जिसमें समाज की स्थानीय प्रतिभाएं अपनी प्रस्तुति देंगी। संरक्षक राजेंद्र प्रसाद चीपड़, जसराज चोरड़िया, विनोद कुमार बम्ब, आनंद सिंह पीपाड़ा के मार्गदर्शन में विभिन्न समितियां, कोषाध्यक्ष मदन लाल सिपानी व सहसंयोजक नवरतनमल भलावत, योगेश चंडालिया, पारसमल कूकड़ा, ज्ञानमल सुराणा, तैयारियों में जुटे हैं।
10 को महावीर पार्क से निकलेगी शोभायात्रा
मीडिया संयोजक मनीष बम्ब ने बताया की दिनांक 10 अप्रैल को भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर प्रात 5.30 बजे से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभातफेरियां निकाली जाएगी। प्रात 7 से 8 बजे तक श्री जैन श्वेताम्बर चिंतामणी पार्श्वनाथ मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का भव्य अभिषेक होगा। प्रात 8 बजे महावीर पार्क में ध्वजारोहण होगा। तत्पश्चात शोभायात्रा प्रात 9 बजे महावीर पार्क से प्रारंभ होकर बाजार नंबर दो होते हुए स्टेशन चौराहा, गोल प्याऊ चौराहा, बालाजी मार्केट, सूचना केंद्र, नेताजी सुभाष मार्केट, हेड पोस्ट ऑफिस होते हुए चित्रकूट धाम नगर परिषद भीलवाड़ा में संपन्न होगी। जहां सकल श्वेताम्बर जैन समाज का विशाल स्नेहभोज होगा।
चित्रकूटधाम में लगेगा रक्तदान शिविर
संरक्षक राजेंद्र प्रसाद चीपड़ ने बताया की महोत्सव के दौरान चित्रकूटधाम में पीड़ित मानवता की सेवा के लक्ष्य से श्री तेरापंथ युवक परिषद द्वारा प्रातः10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।