सखी क्लब द्वारा वन भ्रमण, किया पौधारोपण


भीलवाड़ा।सखी क्लब की सदस्याओ द्वारा क्लब अध्यक्ष मधु कोगटा के नेतृत्व मे वन भ्रमण किया गया। इस दौरान सदस्याओ ने पौधारोपण भी किया। क्लब अध्यक्ष मधु कोगटा ने पौधा लगाने एवं उनके संरक्षण के साथ ही उनको लगाने के अलावा उनके फायदे व उनको कब कैसे उपयोग किया जाये पौधा सरंक्षण के साथ ही उसे लगाने इसकी कटाई छँटाई खाद कब और किस तरह से करे उसकी जानकारी दी। इसके अलावा गेम्स खेले तथा आगे के कार्य की रूपरेखा तैयार की इस अवसर पर क्लब सदस्याएं सीमा कोगटा, प्रीति लोहिया, शारदा माहेश्वरी, मधु डाड, अंकिता राठी, मधु मंत्री, निशा काकानी, भारती बाहेंती, मधु समधानी, उषा पटवारी, अंजलि धूत, आशा मूँदडा ,नीलू अजमेरा, सुचिता झंवर, अंजू बांगड, कल्पना सोमानी, रेखा नुवाल, मीना मंडोवरा, सरीज डाड, मधु अग्रवाल, शान्ति अजमेरा, सीता लढा, मिनाक्षी हेड़ा व निर्मला बल्दवा उपस्थित रही।


यह भी पढ़ें :  अज्ञात वाहन की चपेट से युवती की मौत, एक महिला गंभीर घायल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now