शाहपुरा में सखी सम्मेलन आयोजित, सीएम वर्चुअली जुड़े महिलाओं से
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ ग्रामीण विकास विभाग राजस्थान की ओर से शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में शाहपुरा जिला स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) का एक दिवसीय ‘‘सखी सम्मेलन’’ का आयोजन किया गया। इसमें राजीविका स्वयं सहायता समूहों की करीब 20 हजार महिलाएं हिस्सा लेंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअली इस कार्यक्रम में जुड़े।
शाहपुरा में जिला कलेक्टर डा. मंजू की मौजूदगी में आयोजित समारोह में महिलाओ को आर्थिक-सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके सशक्तीकरण के बारे में जानकारी दी।
जिला कलेक्टर डा. मंजू ने बताया कि राजीविका से जुड़ने के बाद ग्रामीण महिलाओं के जीवन स्तर में सकारात्मक सुधार आया है। उनके आत्मविश्वास और सामाजिक स्थिति में भी सकारात्मक बदलाव आया है। इस मौके पर राजीविका की अब तक की उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गयी।
इस कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी पुनित कुमार गेलड़ा, जिला परिषद के एसीईओ भानुप्रताप सिंह हाड़ा, प्रधान माया जाटा, पीसीसी मेंबर संदीप महावीर जीनगर, कांग्रेस नेता रामेश्वरलाल सौंलकी, दुर्गा बैरवा, जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत मौजूद रहे।