सखी द्वारा फसलोत्तर तकनीक द्वारा तैयार किए जा रहे कार्यों का किया अवलोकन
भरतपुर, 03 अगस्त। उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग संस्था के पदाधिकारियों द्वारा गांव ककरौआ, बाबरी, में राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना के तहत गांव बाबरी में अतर सिंह के यहां कृषि विभाग द्वारा स्थापित कराई गई वर्मी बेड पौषण वाटिका, अजोला इकाई, सखी द्वारा फसलोत्तर तकनीक द्वारा तैयार किए जा रहे विभिन्न अचार तथा पापड़ का भी अवलोकन किया।
इस दौरान जायका की टीम द्वारा, राज्य के माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बजट घोषणा के तहत उद्यान विभाग के माध्यम से लघु सीमांत तरह अन्य छोटे किसानों को निःशुल्क सब्जी बीज किट वितरण किया गया ।
जल संसाधन विभाग के रेस्ट हाउस बंध बारैठा, पर आयोजित कृषक संवाद कार्यक्रम में योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, जैसे बूंद बूंद सिंचाई संयंत्र, फव्वारा सिंचाई संयंत्र, फल बगीचों की स्थापना, सौर ऊर्जा संयंत्र, ग्रीन हाउस निर्माण, फार्म पोंड, वर्मी बेड निर्माण पर दिए जा रहे अनुदान की जानकारी देते हुए किसानों से अपनी आवश्यकतानुसार इन सभी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी तरक्की करने के लिए आग्रह किया। उप निदेशक कृषि एवं राज्य प्रभारी अधिकारी ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस योजनांतर्गत कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, तथा जल संसाधन विभाग के माध्यम से किसानों को उनकी खेती बाड़ी की बेहतरी के मिलकर सहयोग करेंगे।
जापानी संस्था ज़ायका के प्रतिनिधि अनुराग सिन्हा ने परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है, अगर किसान सहयोग करें तो यह योजना किसानों का भविष्य बदल सकती है।
जायका के प्रतिनिधि शुभम श्रीवास्तव द्वारा किसानों से अपील की गई कि यह योजना आप लोगों के लिए ही है, इसलिए परिवार की तरक्की के लिए इसमें महिलाओं की सहभागिता भी जरूरी है। आप सभी इसमें सहयोग करेंगे तो निश्चित रूप से राज्य सरकार के विभिन्न विभाग आपके सहयोग के लिए तैयार हैं।
कार्यक्रम में मीरा माथुर, जनक राज मीणा उप निदेशक उद्यान, आर सी महावर संयुक्त निदेशक कृषि, बनय सिंह, अधिशासी अभियंता जल संसाधन विभाग, सुरेश गुप्ता सहायक निदेशक कृषि बयाना अखिलेश पाठक, नवीन शर्मा, अनीता कुमावत इत्यादि भी उपस्थित रहे।
—————