सक्षम संस्था द्वारा दिव्यांग जनों के लिए निशुल्क जांच शिविर 11अक्टूबर को


गंगापुर सिटी |समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल सक्षम दिव्यांग हितार्थ संस्था द्वारा निशुल्क जांच शिविर दिव्यांग जनों को लगाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष सुधा गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में सभी गंगापुर सिटी के आसपास और क्षेत्र के सभी दिव्यांग जनों की हिमोग्लोबिन, कैल्शियम,शुगर फास्टिंग,शुगर पी पी और शुगर रैंडम , ई एस आर ,भार ,वी पी मलेरिया , मेटाबॉलिज्म,वाडी फैट ,विसरल फैट की निःशुल्क जांच की जायेगी ।

12-13अक्टूबर को राजयोग व सर्व समस्याओं पर चर्चा की जायेगी
दिव्यांग सेवा केन्द्र,रायल इनफिल्ड शोरूम के सामने, कालेज रोड सैनिक नगर गंगापुर सिटी
समय दोपहर 2बजे से 5 बजे तक|

 


यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने नववर्ष के अवसर पर पूंछरी में किया श्रीनाथ जी के दर्शन*
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now