सक्षम टीम ने मनाई संत सूरदास जयन्ति


गंगापुर सिटी, 2 मई। पंकज शर्मा। संत सूरदास जयन्ति के उपलक्ष्य में 2 मई को दिव्यांग सेवा केन्द्र पर राजस्थान संयोजिका व महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ सरिता बंसल ने अपनी टीम के साथ संत सूरदास की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीपक जलाकर उनका जन्मदिन मनाया।

सक्षम जिलाध्यक्ष सुधा गुप्ता ने बताया कि संत सूरदास जन्मान्ध दृष्टि बाधित थे फिर भी उन्होंने कई ग्रन्थों की रचना की। वे कृष्ण के अनन्य भक्त थे। उन्होंने अपने जीवन में कभी भी अपनी दृष्टि बाधिता को आड़े नहीं आने दिया। इस अवसर पर बलराम शर्मा व मुकेश शर्मा ने संत सूरदास की रचनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके परबबीता जिन्दल, राधा दीक्षित, कौशल्या डंगायच, दीपा अग्रवाल, रेखसिंह, रीतिक शर्मा ने संत सूरदास जयन्ति पर अपनी सहभागिता निभाई। साथ ही संत सूरदास जी के जन्मदिवस पर सभी दिव्यांग जनों के लिए संगीत कला प्रशिक्षण शिविर लगवाने का सुझाव रखा गया। जिसका सभी ने समर्थन किया। दिव्यांग जनों के लिए संगीत कला प्रशिक्षण शिविर निःशुल्क रहेगा। जिससे वे प्रशिक्षण लेकर अपना रोजगार पा सके। जो भी दिव्यांग जन संगीत कला प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण लेना चाहते हैं वे अपना फोन नंबर व नाम बलराम जी को लिखवा दे।

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now