समाज सेवी गौरव सोनी ने किए फल वितरित


डीग 22 फरवरी|अनाज मंडी स्थित गड़ियालोहर समाज में जरूरत मंद व्यक्तियों के लिए समाज सेवी गौरव सोनी के नेतृत्व में फल वितरित किए गए।
सोनी ने बताया जरूरत होने पर गाड़िया लोहार समाज की अलग अलग तरीके से उनकी मदद करते रहते है। सर्दियों में कंबल तिरपाल कपड़े जर्सी गरीब बच्चियों की शादी में दिल खोलकर समर्पित रहते हैं इस मोके पर आशीष मुनीम,पवन,कपूर,बंगाल बोहरे,राहुल,अनिल अन्नी मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ सवाई माधोपुर ने मुख्य सचिव के नाम दिया ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now