समर्थ इंडिया टीम ने अतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रज़ापत समाज के साथ मनाया
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 11 अक्टूबर। समर्थ इंडिया के तत्वावधान में अतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य मे 11अक्टूबर को अग्रसेन कॉलोनी मे प्रजापत समाज की बालिकाओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।
समर्थ इंडिया जिलाध्यक्ष डॉ सरिता बंसल की अध्यक्षता मे दिवस मनाया गया सर्वप्रथम सभी बालिकाओं को टीका लगाकर एवं शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया और अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस की अनंत शुभकामनायें एवं लख़ लख़ बधाइयाँ दी..
वैदिक शिक्षा विंग प्रभारी सुधा गुप्ता एवं कुशला खुटेटा ने संदेश दिया की मिट्टी के बर्तन में खाना पकाने से भोजन के सभी पोषक तत्व भरपूर मात्रा में बने रहते हैं।
जो हमारे शरीर को आवश्यक होते हैं। भोजन भी बहुत स्वादिष्ट बनता है. मिट्टी के मटके व घड़े का पानी औषधि युक्त होने से हमारे शरीर के सभी धातुओं की पूर्ति कर देता है,क्योंकि मटके का आकार बीच में चौड़ा और ऊपर संकड़ा होता है..
जिला सचिव उर्मिला गुप्ता एवं वैदिक हवन प्रकोष्ठ प्रभारी बबीता जिंदल ने बताया की मिट्टी के बीच में वायु के कण होते हैं जो पंचतत्वों को ग्रहण कर जल को शुद्ध व फिल्टर कर देता है ।
कार्यक्रम संयोजक ममता खंडेलवाल एवं अंजू गर्ग ने बताया की समर्थ इंडिया की जिला अध्यक्ष डॉ सरिता बंसल का जन्मदिवस भी प्रजापत समाज की बच्चियों के साथ धूम धाम से मिठाई खिलाकर मनाया गया बालिकाएं बेहद खुश थी..
सक्षम इंडिया परिवार ने संदेश दिया कि जल के लिए मटके और घड़े का ही उपयोग करें क्यूंकि ज़ब हम अपने घर मे शुद्ध सकारात्मक विचारों से पानी भरते है तो वह पानी प्रभु भजन की याद से अमृत बन जाता है कहते भी है जैसा पानी वैसी वाणी
हमारी बॉडी मे 70%पानी होता है इसलिए पानी बहुत ही सोच समझ कर ही पीये..
मिट्टी के तवे पर ही रोटियां बनाये
अब तो बड़े शहरों में मिट्टी के फ्रिज ,कुकर,ओवन आदि भी बनने लग गये है..
अभी दीपावली आ रही है
सब मिट्टी के दीपकों में ही दीपक जलाएं, जिससे वायुमंडल शुद्ध रहे व प्रदुषण नहीं फैले ।
कबीर ने कुम्हार (कुम्भकार )को ईश्वर का प्रतीक माना है, ऋषि मुनि कहते है की मिट्टी के बर्तन मे बने खाने मे आयरन, सल्फर, कैल्शियम, मैग्नेशियम जैसे 40 महत्वपूर्ण पोषक तत्व मौजूद रहते है..
अंजू गर्ग एवं सुधा गुप्ता ने बालिकाओं को कविता सुनाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण टिप्स भी बताये..
बालिकाओं के साथ उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर चर्चा की गई..
बालिकाओं ने कहा थैंक्यू हम सभी खूब पढ़ेंगे और अवश्य ही कुछ करके दिखाएंगे..
कार्यक्रम मे शीला प्रज़ापत, पिंकी, आरती, पूजा, रानी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे..

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।