समर्थ युवा सशक्त भारत कार्यक्रम आयोजित

Support us By Sharing

समर्थ युवा सशक्त भारत कार्यक्रम आयोजित

कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के पञ्चम दिन समर्थ युवा सशक्त भारत कार्यक्रम आयोजित हुआ।प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से स्वयंसेवकों को व्यावहारिक ज्ञान और राष्ट्र निर्माण का अवसर प्रदान करने युवा शक्ति को एकजुट करने के उद्देश्य से समर्थ युवा सशक्त भारत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वयंसेवकों ने 2047 तक विकसित भारत के दूरदृष्टि स्वप्नदर्शी स्वरुप को सुझाव के रुप में वैचारिक पटल पर रखा एवं विकसित भारत 2047 पोर्टल पर ऑनलाइन प्रस्तुत किया। मेरा युवा भारत युवा शक्ति के लिए युवा नेटवर्क हैं जो युवाओं को स्वछन्द व स्वतंत्र वैचारिक चिन्तन पटल प्रदान करता है। कार्यक्रम अधिकारी कन्हैयालाल खांट ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत माय भारत पोर्टल पर स्वयंसेवकों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से अवगत करवाते हुए सभी का ऑनलाइन पंजीकरण पूर्ण करवाया। इस पंजीकरण का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा जनहित में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाना एवं तत्संबंधी अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध करवाना है। पोर्टल के माध्यम से युवाओं को नेतृत्व एवं उद्यमशीलता कौशल निर्माण के विविध अवसर प्राप्त होंगे। नेहरु युवा केन्द्र कुशलगढ़ के सदस्य दिलीप वसुनिया एवं चक्रेश भाभोर ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य माखनसिंह मीना ने किया। ये जानकारी प्राचार्य
महेन्द्रकुमार देपन ने दी।


Support us By Sharing