मलाह गांव में हुई समता आंदोलन की बैठक


भरतपुर|आज दिनांक 13 अप्रेल को मलाह गांव के मंदिर पर समता आंदोलन की बैठक गांव के युवा साथी चंद्रपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का प्रारंभ परिचय के साथ हुआ।
अजय देव कौशिक ने समता आंदोलन के नीति पत्र को संक्षिप्त में पढ़कर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष केदार नाथ पाराशर ने एट्रोसिटी के दुरुपयोग पर प्रकाश डालते हुए कहा समता आंदोलन जातिवाद के विरुद्ध है किसी जाति विशेष के साथ किसी प्रकार की एट्रोसिटी नहीं की जाए लेकिन एट्रोसिटी एक्ट में झूंठे मुकदमों किया जाना एक्ट का दुरुपयोग है इसका विरोध करता है और समता आंदोलन पीडित के साथ है।
आगे कहा कि लोक सभा व विधान सभा में सीटें आरक्षित नहीं हों लोकलबाॅडीज की तरह रोटेशन से आरक्षित की जाएं या राजनैतिक दल टिकिट आरक्षित करें।इसके समता लिए आंदोलन ने सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर कर रखी है।वास्तव में दलित तो गरीब है जो हर जाति वर्ग में हैं।उन्हे आर्थिक सहयोग प्रदान कर मुख्य धारा में लाया जाए।
एस सी/एस टी में उपवर्गीकरण व क्रीमीलेयर लागू की जाए। तथा सभी वर्ग में EWS के मानदंड लागू कीये जाएं ताकि एकरूपता व समता आसके।समता आंदोलन जातिवाद भ्रष्टाचार के विरुद्ध व शोषित वंचित पीडित के साथ है।
तहसील अध्यक्ष शेरसिंह ने 10 मई 2025 को होने वाले स्थापना महोत्सव में आने का आव्हान किया।
अशोक कुमार सारस व मनीष जैन ने समतामूलक समाज के लिए समता आंदोलन आप का आह्वान करता है कि आप राष्ट्र हित में समता आंदोलन के साथ आयें और अपनी आवाज बुलंद करें।
इस अवसर पर हजारी लाल शर्मा, चंदन सिंह, माधो सिंह ,भूपेंद्र सिंह, उदयभान सिंह ,जीतू पहलवान ,ठाकुर चरण सिंह, ठाकुर भंवर सिंह, रमेश, चन्द्र पाल सिंह, राजू सिंह ,ठाकुर चरण सिंह, महिपाल सिंह ,मुरारी, वीरपाल, चरन सिंह, गोविन्द सिंह ,चरन सिंह भगतसिंह ,रामकिशन आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए। आभार चन्द्र पाल सिंह व धन्यवाद हजारी लाल ने ज्ञापित किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now