समदानी परिवार ने चारभुजानाथ मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार, दुग्धाभिषेक के बाद चढ़ाई ध्वजा


भीलवाडा।श्री चारभुजाजी बड़ा मंदिर में होली पर्व को लेकर पंडितो द्वारा दुग्ध अभिषेक किया गया। शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। मंदिर पुजारी संदीप पाराशर ने बताया कि आज नाडी मोहल्ला निवासरत समदानी परिवार द्वारा प्रातः ठाकुरजी की पूजा-अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराई। उसके बाद समदानी परिवार के सत्यनारायण, श्रवण, रमेश, ओमकृष्ण समदानी द्वारा चारभुजा के चरणों में ध्वजा चढ़ा कर गुम्मद पर लहराई। इस दौरान महिलाओं ने सत्संग कर ठाकुरजी के भजन गाए। श्री चारभुजा जी की महाआरती कर राज भोग लगाया गया। इस अवसर पर अनिल सोमानी, अनिल ईनाणी, हितेश सेठिया, शिरीष कोठारी, आशीष हेड़ा, नवीन बाहेती, विकास तोतला, सहित बड़ी संख्या में श्रुद्धालु मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  महाविद्यालय में अंगदान महादान एवं मतदान अभिमान कार्यक्रम आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now