एक ही नारा एक ही राम, जय श्री राम जय श्री राम के नारों से गूंजा कस्वा खोह


एक ही नारा एक ही राम, जय श्री राम जय श्री राम के नारों से गूंजा कस्वा खोह

डीग 17 जनवरी – राम मंदिर के उद्घाटन में सिर्फ पांच दिन बचे हैं।और दुनिया भर में राम भक्तों और सनातनियों का उत्साह बढ़ने के साथ 500 साल का इंतजार पूरा होने जा रहा है।जहां रामभक्तों की टोली जगह – जगह गली मौहल्ला में अक्षत व रामजी का चित्रक भेंट करते हुए नजर आ रहे हैं।
इसी कड़ी में बुधवार को डीग जिलें के गांव खोह में डीजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
जो की गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकली।जिसमें करीब 500 महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए राम धुन पर नृत्य करती हुई चल रही थी।जबकि सैकड़ो युवा हाथों में भगवा ध्वज लेकर भगवान श्री राम के जय घोष लगाते हुए चल रहे थे।इस मौके पर शोभायात्रा का जगह – जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
भगवान श्री राम की शोभायात्रा में श्री राम दरबार ,शिव पार्वती, राधा कृष्ण की झांकियां आकर्षक का केंद्र रही।
इस मौके पर जिला मंत्री विश्व हिन्दू परिषद् विवलेश गुर्जर एडवोकेट ने कहा कि श्री राम मंदिर लगभग 500 वर्षों के किए गए संघर्ष और लंबी लड़ाई के बाद श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य श्री राम का मंदिर का निर्माण हो रहा है।इस अवसर पर उदय सिंह लंबरदार ,सुमित गुर्जर धमारी, विष्णु चंदेल गोहाना, रामबाबू पंडित ,मोहन ,भगवान सिंह, संजय पंडित ,रमेश लंबरदार, हरिओम सरपंच,चुन्ना गुर्जर सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष भक्त उपस्थित थे। रिपोर्टर अमर दीप सैन जिला डीग राजस्थान
फोटो कैप्शन – मंगल कलश धारण कर शोभायात्रा में भाग लेती रामभक्त


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now