गंगापुर सिटी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में दिनांक 25.11.2024 सोमवार को न्यायालय परिसर गंगापुर सिटी में गंगापुर सिटी न्यायक्षेत्र के न्यायिक अधिकारियों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया ।
सचिव समीक्षा गौतम द्वारा विभिन्न न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों एवं प्री-लिटिगेशन स्तर के प्रकरणों को अधिकाधिक आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 22 दिसंबर 2024 में रैफर करवाने एवं रैफर किए गए प्रकरणों में प्री-काउंसलिंग शिविर तथा डोर-स्टेप शिविर आयोजित करने के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए ।
साथ ही न्यायिक अधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि लेते हुए पैरालीगल वॉलेंटियर्स एवं पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत, नालसा एवं रालसा द्वारा संचालित विधिक सेवा योजनाओ, पीड़ित प्रतिकर योजना, पोश एक्ट आदि विषयों के संबंध में अधिकारिक जागरूकता शिविरों का आयोजन करवाने के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए ताकि अधिकाधिक लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत, नालसा एवं रालसा द्वारा संचालित विधिक सेवा योजनाओं, पीड़ित प्रतिकर योजना, पोश एक्ट आदि विषयों के संबंध में जानकारी प्रदान की जा सके ।
इस अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-02 गंगापुर सिटी रेशमा खान, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी अनिता चौधरी, अति.सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-01 गंगापुर सिटी सना खान, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय गंगापुर सिटी मनीषा कुमारी उपस्थित रहे ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।