सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 15.01.2025 को समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा विधिक सेवा योजनाओं एवं विधिक सेवा कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए जिला मुख्यालय सहित अधीनस्थ तालुकाओं खण्डार, बौंली, बामनवास, गंगापुर सिटी के अधिकार मित्रों एवं पैनल अधिवक्ताओं के साथ सिस्को वेबेक्स के माध्यम से ऑनलाईन मीटिंग का आयोजन किया गया।
सचिव समीक्षा गौतम द्वारा मीटिंग में अधिकार मित्रों एवं पैनल अधिवक्ताओं के कार्य व्यवहार एवं विधिक सेवा कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा की गई। सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बताया गया कि अधिकार मित्रों एवं पैनल अधिवक्ताओं द्वारा विधिक सेवा योजनाओं, राष्ट्रीय लोक अदालत, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013, अवेयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन, पीडित प्रतिकर योजना, नालसा हेल्पलाईन नम्बर 15100 आदि विषयों के संबंध में आमजन में जागरूकता फैलाने हेतु सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
सचिव समीक्षा गौतम द्वारा मीटिंग से जुड़े अधिकार मित्रों एवं पैनल अधिवक्ताओं को इसी तरह विधिक सेवा कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए राष्ट्रीय बालिका दिवस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस तथा अन्य विशेष दिवसों पर आमजन को जागरूक करने हेतु जागरूकता शिविरों का आयोजन करने के लिये निर्देशित किया गया। साथ ही नालसा एवं रालसा योजनाओं, पोश एक्ट, बालविवाह रोकथाम, निःशुल्क विधिक सहायता, राष्ट्रीय लोक अदालत के विषयों पर नियमित रूप से जागरूकता शिविरों के आयोजन के संबंध में निर्देश प्रदान किये गये।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।