कोतवाली थाना में संपर्क सभा; पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने दिए निर्देश


कोतवाली थाना में संपर्क सभा; पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने दिए निर्देश

गंगापुर सिटी। पंकज कुमार शर्मा। 19 अगस्त 2023। माननीय मुख्यमन्त्री महोदय राजस्थान सरकार द्वारा स्वतन्त्रता दिवस समारोह, 2023 के दौरान राजस्थान पुलिस के कानिस्टेबल से पुलिस निरीक्षक स्तर के सभी संवर्गों की पदोन्नतियां डी.पी.सी. के माध्यम से आयोजित करने तथा राजस्थान पुलिस स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर राजस्थान पुलिस के पंचसप्तति जयन्ती पदक प्रदान करने की घोषणा किये जाने के उपलक्ष्य मे कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के द्वारा जारी किये गये निर्देशो की पालना मे आज दिनांक 19.08.2023 को अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा जिला गंगापुरसिटी के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो की थाना कोतवाली गंगापुरसिटी परिसर मे सम्पर्क सभा ली गई। सम्पर्क सभा के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान द्वारा की गई घोषणा के सम्बन्ध मे पुलिस मुख्यालय जारी निर्देशो बाबत पुलिस अधिकारियो/कर्माचारियो को अवगत कराये जाने पर पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा हर्षोल्लास व्यक्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय, श्रीमान् महानिदेशक पुलिस एवम् पुलिस मुख्यालय का तालिया बजाकर धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्पर्क सभा के माध्यम से पुलिस की आदर्श आचार संहिता आमजन मे विश्वास अपराधियो मे भय के सम्बन्ध मे प्रोत्साहित किया गया साथ ही पुलिस मुखयालय द्वारा निर्धारित की गई पुलिस प्राथमिकताओ प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रोत्साहित कर निर्देशित किया गया। जिले के सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय, राज्स्थान सरकार की घोषणा अनुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशो का स्वागत करते हर्ष व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यह भी पढ़ें :  बयाना क्षेत्र में फैल रही आई फ्लू बीमारी, फार्मासिस्ट संघ ने की नेत्र चिकित्सक लगाने की मांग
संपर्क सभा में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश देते पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now