शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत कोटडी से लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूने

Support us By Sharing

शाहपुरा|शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत श्रीमान आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण इकबाल खान तथा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार निरीक्षण तथा नमूनीकरण की कार्रवाई निरंतर की जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद शर्मा की अगुवाई में कोटडी में नया बस स्टैंड स्थित फर्म मेसर्स बजरंग मिष्ठान भंडार से रसगुल्ले तथा रसमलाई का नमूना लिया गया । मौके पर उपरोक्त फर्म पर उपस्थित विक्रेता को खाद्य अनुज्ञा पत्र प्रदर्शित करने ,खाद्य वस्तुओं को ढक कर रखने हेतु तथा साफ-सफाई समुचित रखने के लिए निर्देशित किया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वी डी मीणा ने बताया कि शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान निरंतर रूप से जारी रहेगा, लिए गए सभी नमूनों को जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर में भिजवाया जाएगा तथा जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।


Support us By Sharing