शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत शाहपुरा से लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूने

Support us By Sharing

शाहपुरा|शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत श्रीमान आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण इकबाल खान तथा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार निरीक्षण तथा नमूनीकरण की कार्रवाई निरंतर की जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद शर्मा की अगुवाई में शाहपुरा में सदर बाजार स्थित फर्म मेसर्स बालचंद संतोष कुमार गोधा का निरीक्षण कर काजू ,बादाम कतली तथा जीरे का नमूना लिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वी डी मीणा ने बताया कि शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेगा, लिए गए सभी नमूनों को जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर में भिजवाया जाएगा तथा जांच रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। डॉ मीणा ने सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य अनुज्ञा पत्र लेकर ही व्यापार करने, आम जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने , तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमों की पालना करने हेतु निर्देशित किया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!