गंगापुर सिटी, 04 नवम्बर 2024 | जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी के निर्देशानुसार सोमवार को गंगापुर सिटी में खाद सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश पूर्विया द्वारा प्राइवेट बस स्टेण्ड स्थित जोधपुर स्वीट सेन्टर एवं जोधपुर स्वीट एण्ड नाश्ता हाउस का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए|
खाद सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जोधपुर स्वीट सेन्टर से मावा-बर्फी एवं जोधपुर स्वीट एण्ड नाश्ता हाउस से मावा-बर्फी एवं कचौरी के सैंपल लिए गए| उन्होंने बताया कि ये नमूने जांच के लिए फूड लैब में भिजवाए जायेंगे और आगे की कार्यवाही रिपोर्ट प्राप्ति के उपरांत नियमानुसार की जाएगी।
खाद सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि पूर्व में 01 जनवरी 2024 से आदिनांक तक गंगापुर सिटी में कुल 127 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गयें हैं| जिनमें 81 नमूनों की रिपोर्ट लैब से प्राप्त की जा चुकी हैं वहीं 46 की रिपोर्ट अभी प्रतीक्षा में है| रिपोर्टेड नमूनों में सब-स्टैण्डर्ड श्रेणी के 15, मिस्ब्रांड श्रेणी के 02 एवं अनसेफ श्रेणी के 02 नमूने हैं| जिनके विरुद्ध सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग हेतु मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है| सम्बंधित प्रकरण में फैसला आने पर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार शास्ति की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी|