सेवा बस्ती में हुआ समरसता भोज का आयोजन


कुशलगढ़|विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा द्वारा संचालित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बागीदौरा द्वारा संचालित वाल्मीकि संस्कार केंद्र पर मकर संक्रांति पर्व पर समरसता भोज का आयोजन सेवा बस्ती के अध्यक्ष प्रकाश हरिजन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें सेवा बस्ती के भैया बहनों व विद्यालय स्टाफ ने एक साथ बैठकर भोजन किया ।साथ ही भैया बहनों को तिल पपड़ी वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम सोलंकी ने बताया कि जिस प्रकार छोटे-छोटे असंख्य तिलों में जब गुड मिलाया जाता है, तो वह सारे तिल एक साथ मिलकर लड्डू के रूप में जुड़ जाते हैं इसी प्रकार हमारे देश में भी सामाजिक विभिन्नताएं हैं फिर भी हम तिल व गुड की तरह मिलकर सामाजिक जीवन को समरस बनाकर हमारे देश की सांस्कृतिक परंपरा का निर्वहन करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के संस्कार केंद्र पालक निरंजन दवे, विद्यालय के शारीरिक प्रमुख परेश बुनकर व विशाल डामोर ने विशेष सहयोग प्रदान किया। यह जानकारी संस्कार केंद्र संचालक नरेश डामोर ने दी।


यह भी पढ़ें :  जीतने के बाद कुशलगढ़ को जिला बनवाऊंगी और जो अधूरे कार्य हैं उनको पूरे कर विकास करवाऊंगी:-खड़िया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now