समृद्ध भारत अभियान ने भरतपुर के लिटिल टाईगर्स का किया सम्मान


संभाग के सबसे कम उम्र में ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर ऐश्वर्य एवं राम्या ने स्थापित किया कीर्तिमान

भरतपुर-समृद्ध भारत अभियान के संयोजक सीताराम गुप्ता ने अपने निज निवास पर जयशंकर टाईगर क्लब के लिटिल मास्टर ऐश्वर्य शर्मा एवं राम्या शर्मा को साउथ कोरिया से प्राप्त ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। ब्लैक बेल्ट हेतु परीक्षा का आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित हुई जिसका आयोजन ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के मार्गदर्शन में राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के सानिध्य में किया गया। परीक्षा मुख्य पर्यवेक्षक मनोज कुमार, राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम सैनी एवं सचिव लक्ष्मण सिंह हाडा द्वारा ली गई। ऐश्वर्य शर्मा मात्र 10 वर्ष का व छ: कक्षा का छात्र है जो कि भरतपुर संभाग का सबसे कम आयु का द्वितीय ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वाला खिलाड़ी है एवं राम्या शर्मा मात्र 9 वर्ष एवं पांचवी कक्षा की छात्रा है जो कि भरतपुर जिले की सबसे कम आयु में प्रथम ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वाली खिलाड़ी बनकर कीर्तिमान स्थापित किया है। टाईगर क्लब के इन दोनों खिलाड़ियों ने संयोजक सीताराम गुप्ता जी के निवास पर अपने कर्तव्य दिखाएं जिसे देखकर समृद्ध भारत अभियान के संयोजक सीताराम गुप्ता, श्रीमती त्रिवेणी गुप्ता निर्देशक कदम कुंज रिजॉर्ट, जिला डीग पूर्व सैनिक सेवा संघ के जिलाध्यक्ष व रिटायर्ड कर्नल ओमवीर सिंह एवं जेविविनिलि के रिटायर्ड अधीक्षण अभियंता हेमराज गोयल एवं उपस्थित सभी अतिथि अत्यंत प्रभावित हुए उन्होंने इन खिलाड़ियों को विलक्षण प्रतिभा का धनी बताते हुए शुभकामनाएं व बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान टाईगर क्लब के पदाधिकारियों ने समृद्ध भारत अभियान के संयोजक सीताराम गुप्ता, श्रीमती त्रिवेणी गुप्ता निर्देशक कदम कुंज रिजॉर्ट का पटका, गुलदस्ता एवं क्लब का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। ऐश्वर्य और राम्या जयशंकर टाईगर क्लब में विगत 6 वर्षों से निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है इस क्लब से पूर्व में भी नेहा शर्मा को भरतपुर की पहली महिला ब्लैक बेल्ट का खिताब मिल चुका है जिन्होंने भरतपुर का नाम रोशन किया था। यह संस्था 1982 से निरंतर खिलाड़ियों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दे रही है।
इस अवसर पर क्लब के नेशनल कराटे चैंपियन नेहा शर्मा, भरतपुर ताइक्वांडो संघ सचिव दीप्ति शर्मा, सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर, वरिष्ठ कुंग फू चैंपियन पवन पाराशर, जूडो चैंपियन पोहप सिंह जादौन आदि अन्य सदस्य उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now